पलवल, 18 अक्तूबर 2022, पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. पलवल, महेश कुमार HPS उप पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ पलवल के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक चन्द्रभान इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट पलवल की टीम ने दिनांक 18.10.2022 को वर्ष 2015 में जिला नारनौल मे चोरी की घटना में शामिल 5 हजार रुपए के ईनामी बदमाश तारीफ पुत्र जुम्मा उर्फ जुम्मे खान निवासी गाँव बावला थाना तावडु को काबू किया।
इस संबंध में थाना शहर नारनौल जिला नारनौल मे अभियोग संख्या 201 दिनांक 30.04.2015 धाराधीन 457,380 थाना शहर नारनौल दर्ज रजिस्टर है। अभियोग न0 201 दिनाँक 30.04.2015 थाना शहर नारनौल मे पुलिस महानिरिक्षक रेवाडी मण्डल रेवाड़ी (साउथ रेन्ज) के द्वारा आरोपी तारीफ पुत्र जुम्मा उर्फ जुम्मे खान निवासी गाँव बावला थाना तावडु जिला नुँह की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी तारीफ को काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु थाना शहर नारनौल जिला नारनौल पुलिस के हवाले किया जायेगा!
आऱोपी पप्पू पर दर्ज अभियोगों का विवरण-
1. मु. नं. 201/2015 U/S 457,380 IPC थाना शहर नारनौल जिला नारनौल ।
2. मु. नं. 167/2018 U/S 379,201,34 IPC थाना बिलासपुर जिला गुरुग्राम ।
Post A Comment:
0 comments: