फरीदाबाद- बड़खल विधानसभा क्षेत्र की ग्रीन फील्ड कालोनी के जल्द अच्छे दिन आने वाले हैं क्यू कि दिवाली के पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर क्षेत्र की इस कालोनी को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। युवा भाजपा नेता सुबोध भड़ाना ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री 16 अक्टूबर को लगभग 4 करोड़ 90 लाख की लागत से बनने वाली मुख्य सड़क का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने के बाद हजारों लोगों की राह आसान हो जाएगी क्यू कि इस मुख्य सड़क पर हजारों लोगों का रोजाना आना जाना होता है।
सुबोध भड़ाना ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री ने पहले भी ग्रीन फील्ड कालोनी और इसके आस-पास के क्षेत्रों के विकास के लिए करोड़ों रूपये की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि ग्रीन फील्ड कालोनी में लगभग 30 हजार लोग रहते हैं और सड़क बनने से सबको फायदा होगा। सुबोध भड़ाना ने कहा कि ग्रीन फील्ड पहुँचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: