Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हिसार STF ने 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश पकड़ा

STF-Hisar-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

हिसार, दिनांक 23.10.2022 - पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार (भा.पु.से.)  एस.टी.एफ. हिसार,  ललित दलाल, ह.पु.से., उप पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ हिसार के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट हिसार की टीम ने  जिला फतेहाबाद के अति वांछित अपराधी 25 हजार रुपए के ईनामी राजपाल @ बिट्टू पुत्र चमन लाल गुज्जर निवासी भट्टू कलां जिला फतेहाबाद को रेलवे स्टेशन हिसार से काबू किया गया ।



 उपरोक्त अपराधी  जो कि सुनील कुमार पुत्र । राजेन्द्र सिंह वासी भट्टू कलां, जिला फतेहाबाद की हत्या के मामले में वांछित है तथा अभियोग में ईनामी अपराधी है। जो वर्ष 2021 से अभियोग संख्या 216 दिनांक 05.10.2021 धाराधीन 147, 148, 302, 427, 506 भा0द0स0 थाना भटू कलां, जिला फतेहाबाद में फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा की तरफ से  25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है । 

आरोपी  राजपाल @ बिट्टू उपरोक्त को काबू करके आगामी कार्यवाही हेतू अनुसंधानकर्ता  चंद्रपाल, ह0पु0से0, उप पुलिस अधीक्षक, फतेहाबाद के  हवाले किया गया । 


आरोपी राजपाल @ बिट्टू  उपरोक्त खिलाफ दर्ज अभियोगों का विवरण:- 


1. अभियोग संख्या 100 दिनांक 20.03.2013 धाराधीन 323, 342, 325, 506, 34 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां, जिला फतेहाबाद।


2. अभियोग संख्या 69 दिनांक 20.05.2020 धाराधीन 323, 325, 506, 34 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां, जिला फतेहाबाद।


3. अभियोग संख्या 216 दिनांक 05.10.2021 धाराधीन 147, 148, 302, 427, 506 भा0द0स0 थाना भट्टू कलां जिला फतेहाबाद।


PSI Hariom 

ASI Krishan Kumar 78/FTB

HC Vikas Kumar 3541/GGM (Cyber)

HC Amit Kumar 567/BWN

HC Virender Singh 1145/HSR

Ct Ravinder 855/DDR

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: