Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के QRG अस्पताल में सीवर साफ़ करते इन 4 युवकों की दर्दनाक मौत

QRG-Hospital-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद: आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि क्यूआरजी अस्पताल में सफाई करते हुए सफाईकर्मी गटर में गिर गए हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी महेंद्र वर्मा, सेक्टर 17 थाना एसएचओ धनप्रकाश तथा चौकी प्रभारी उमेद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया, उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में बताया गया। फायर ब्रिगेड की सहायता से चार युवकों की डेड बॉडी निकाली गई है। पुलिस द्वारा सफाईकर्मियों के शव को बीके अस्पताल में रखवाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान रोहित पुत्र धर्मेंद्र, रवि पुत्र धर्मेंद्र, विशाल पुत्र रमेश तथा रवि पुत्र राजू के रूप में हुई है। सभी युवक दक्षिणपुरी दिल्ली के संजय कैंप के रहने वाले हैं। इनकी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह सफाईकर्मी संतुष्टि एलाइड सर्विसेज के लिए कार्य करते थे और सफाई के लिए हर महीने क्यूआरजी आते थे। आज वह क्यूआरजी हॉस्पिटल के सेफ्टी टैंक के पास सफाई कर रहे थे दो युवक अंदर सफाई के लिए उतरे थे गैस की वजह से बेहोश होने पर दूसरे दो युवक उन्हें बाहर निकालने के लिए जैसे ही अंदर उतरे वह भी बेहोश हो गए जिनकी बात हुई मृत्यु हो गई । हॉस्पिटल के मेंटेनेंस सुपरवाइजर भी आईसीयू में एडमिट। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा चुका है और परिजनों की शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लापरवाही के जिम्मेवार व्यक्तियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: