फरीदाबाद - देहा निवासी मोहित यादव की हत्या मामले में थाना भूपानी में हत्या का मुकदमा दर्ज, नामजद तीन आरोपी काबू कर लिए हैं। मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है और देहा निवासी घायल नवीन उपचाराधीन है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 12:00 बजे की है सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी सेंट्रल सत्यपाल यादव, एसीपी क्राइम, एसएचओ भूपानी, क्राइम ब्रांच की टीमे और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया, चोटिल दोनों व्यक्तियों को बीके हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। मृतक मोहित की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर में नामजद तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच द्वारा काबू किया गया, पूछताछ जारी है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
मृतक मोहित (30) गांव देहा का रहने वाला है। 25/26 अक्टूबर की रात को किसी बात को लेकर दो पक्षो का लडाइ-झगडा हुआ था। काबू किए गिए आरोपी गांव रिवाजपुर के रहने वाले है।
मृतक मोहित के खिलाफ भी थाना भूपानी में लड़ाई झगड़े ,स्नैचिंग इत्यादि के पांच मुकदमे दर्ज हैं इसके अलावा थाना खेड़ी पुल में भी हत्या, स्नैचिंग, लड़ाई झगड़ा और अवैध हथियार सहित 4 मुकदमे दर्ज हैं।
Post A Comment:
0 comments: