Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

छठ पर्व- फरीदाबाद में लाखों लोगों ने दिया सूर्यदेव को अर्घ्य

Chhath-Pooja-In-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

 फरीदाबाद :  शहर के दर्जनों छठ घाटों पर कई लाख लोग छठ पूजा कर रहे हैं। शहर में पूर्वांचल के लोगों के संख्या पांच लाख से ऊपर बताई जाती है। प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सेक्टर 22 में छठ पूजा के अवसर पर हजारों महिलाओं के मुख से गूंज उठा छठ मईया हम सबकी ‘अरज’ सुनेंगी। मंदिर के तालाब में महिलाओं ने छठ माता की पूजा अर्चना की उसके बाद अस्त होते सूरज को हजारों महिलाओं ने अर्घ्य दिया। कार्यक्रम का आयोजन राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय धर्म गुरु महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार व प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति के प्रधान गंगेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर मंदिर के चेयरमैन प्रदीप राणा व मंदिर के संस्थापक सीतासरन तिवारी ने अतिथियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंo मूलचंद शर्मा के भाई टिपर चंद मौजूद थे। टिपर चंद ने कहाकि छठ पूजा का यह पर्व पूर्वांचल के लोगों का प्रमुख त्यौहार है। पूर्वांचल के परिवार की महिला व पुरुष इस दिन परिवार की मंगलकामना के लिए व्रत रखते है। उन्होंने सभी पूर्वांचल परिवार को छठ पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर उद्योगपति भुवनेश्वर शर्मा, भाजपा नेता अनिल प्रताप, शिक्षाविद जेपी अग्रवाल,डॉ अजय तिवारी,बिजनेसमैन तपन रावत,मॉडल डॉ विंध्या गुप्ता, समाजसेवी राज साहनी, पूर्व डिप्टी मेयर राजेंद्र भामला,बीजेपी युवा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला समस्त भक्तों ने संत श्री राधे जी सरकार के साथ मिलकर मुजेसर थाने के पुलिसकर्मियो ने पानी में खड़े होकर सूर्यदेव को दिया अर्घ्य 

राजराजेश्वरी पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय धर्म गुरु महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार कहा कि जहां देश की पवित्र नदियों में हजारों महिलाएं सूर्य की आराधना करती है वही इस मंदिर में इतनी संख्या देखकर पता चलता है की इस पर्व को श्रद्धालु दिल से मनाते है। छठ माता की इस पर्व पर महिलाएं कई दिनों तक व्रत रखती हैं और छठ माता से अपने परिवार की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। इस मौके पर प्राचीन हनुमान मंदिर सेवा समिति सभी पदाधिकारियों ने महिलाओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। मंदिर के संस्थापक सीतासरन तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए निमंत्रण भी दिया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: