Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद ,में अमित शाह की रैली कल, शहर में धारा 144 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

BJP-Rally-In-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
Faridabad- पुलिस महानिदेशक हरियाणा   पीके अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी  आलोक मित्तल एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर  संदीप खिरवार, पुलिस आयुक्त  विकास कुमार अरोड़ा व डीसी फरीदाबाद  विक्रम यादव तथा गृह मंत्रालय की सुरक्षा एजेंसियों के साथ आज सेक्टर 12 रैली स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की कि समीक्षा 

फरीदाबाद: माननीय गृहमंत्री जी फरीदाबाद के सेक्टर 12 रैली स्थल एवं सूरजकुंड चिंतन शिविर जिसके चलते फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंध कर दी गई है। शहर में धारा 144 लागू है जिसके चलते शहर में किसी भी प्रकार से ड्रोन उड़ाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी। 

माननीय गृहमंत्री के आगमन का सुरक्षा घेरा में आउटर कोडन, इनर कोडन, आइसोलेशन कोडन, एंटी सबोटाज चेकिंग, क्यूआरटी चेकिंग तथा खुफिया एजेंसीज के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया है। 

माननीय गृहमंत्री की सुरक्षा  के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल लगाया गया है इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात रहेंगी।  हाई सेंसिटिव नाके लगाए गए हैं। माननीय गृहमंत्री के आगमन से पहले फरीदाबाद में धर्मशाला, होटल, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थानों पर आ रहे व्यक्तियों की चेकिंग जा रही है। घरेलू सहायिका या कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन के निर्देश पहले ही दे दिए गए थे। कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को चेक किया जाएगा।

कार्यक्रम में आने वाले व्यक्ति अपने साथ किसी भी प्रकार की ज्वलनशील वस्तु, बीड़ी, सिगरेट, लाइटर, चार्जर, पावर बैंक, अपने साथ नहीं ला सकते। आमजन को पूरी चेकिंग  के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। अनाधिकृत व्यक्तियों या वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। वीआइपीज की एंट्री अलग गेट से रहेगी , स्पेशल इनवाइटी व मीडिया की  एंट्री  सेंट्रल थाने की बाउंड्री के साथ बने गेट होगी और पब्लिक की एंट्री अलग गेट से होगी


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. With pro-gambling legislation pending in seven states, the chance for brands, TV networks and sports fans is poised to grow properly past the confines of the 1xbet 22 states where sports gambling is already authorized. The notable ramp up in online sports gambling ads on TV has elevated the category to rank eleventh among 1,200 product categories for spot TV promoting dollars, accounting for two.1% share. In terms of the viewers for those ads, slightly below one-third (32%) of the united states inhabitants already has an curiosity in sports betting, but a complete of 46% have at least of|no much less than} some curiosity, highlighting a chance for future progress.

    ReplyDelete