04 अक्टूबर 2022- स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि 3 नवम्बर को आदमपुर उपचुनाव में मतदाता कुलदीप बिश्नोई परिवार की अवसरवादिता व निजी स्वार्थो की राजनीति और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वोट देकर इन्हे करारा सबक सिखाएगा। विद्रोही ने कहा कि 3 नवम्बर को होने वाला आदमपुर विधानसभा उपचुनाव अवसरवादिता, स्वार्थो की राजनीति करने वाले कुलदीप बिश्नोई परिवार व सत्ता अहंकारी, जनविरोधी भाजपा खट्टर सरकार के गठजोड़ व कांग्रेस उम्मीदवार के बीच सीधा होगा। कांग्रेस को पूर्ण विश्वास है कि इस बार आदमपुर का मतदाता अवसरवादिता, निजी स्वार्थो की राजनीति और किसान, मजदूर, गरीब विरोधी भाजपा को एकसाथ वोट की चोट से हराकर कांग्रेस उम्मीदवार को जिताकर हरियाणा की राजनीति से अवसरवादियों, जनविरोधी, स्वार्थी भाजपाई-संघीयों को खदेडने की शुरूआत करेगा।
विद्रोही ने कहा कि अन्य विपक्षी दल चाहे जितनी भी लाख कोशिश कर ले, आदमपुर का विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधे मुकाबले का रहने वाला है। महंगाई, बेकारी, भ्रष्टाचार, कुव्यवस्था से त्रस्त आदमपुर की जनता भाजपा व बिश्नोई परिवार को करारा सबक सिखाने को तैयार बैठी है। जिस तरह भाजपा-जजपा खट्टर सरकार के नेता सत्ता दुरूपयोग से सत्ता का दोहन करके भारी लूट कर रहे है, आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में जनता उसका पूरा हिसाब करेगी। भाजपा-जजपा राज में जिस तरह खट्टर सरकार ने कदम-कदम पर किसान, मजदूर को प्रताडि़त करने व लूटने खातिर जो सत्ता का दुरूपयोग किया है, उसका मेहनतकश, किसान, मजदूर, पिछडा, दलित, कर्मचारी, व्यापारी, छोटा दुकानदार पूरा हिसाब लेगा। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस ने उपचुनाव की पूरी तैयारी कर रखी है और कांग्रेस कार्यकर्ता आदमपुर केे हर मतदाता के समर्थन से जनविरोधी भाजपा खट्टर व बिश्नोई परिवार को बेनकाब करने की पूरी रणनीति तैयार कर चुका है। बहुत जल्दी ही एक सप्ताह में कांग्रेस उम्मीदवार तय कर लिया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: