फरीदाबाद - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 27 अक्टूबर को फरीदाबाद दौरे को लेकर प्रदेश के आला नेताओं की बैठकों का दौर क्रमशःजारी है । भाजपा फरीदाबाद जिला कार्यालय अटल कमल पर पहुंचकर भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक की और अमित शाह के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा चर्चा की ।
बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा,प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडौली,भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,पलवल की जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता,नयनपाल रावत,दीपक मंगला,जगदीश नायर,प्रवीण डागर,पूर्व मंत्री विपुल गोयल, अनुशाशन समिति की प्रदेश अध्यक्ष नीरा तोमर, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सोहनपाल सिंह, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़,पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, स्थानीय निकाय प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरी,जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह, निवर्तमान महापौर सुमन बाला,निवर्तमान डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल,निवर्तमान नगर निगम पार्षद, भाजपा जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post A Comment:
0 comments: