फरीदाबाद- गाँव झाड़सैंतली के लोग आज बहुत खुश हैं क्यू कि गाँव झाड़सैंतली निवासी आकाश डागर पुत्र सतवीर डागर ने UPSC की परीक्षा पास करके पूरे परिवार, गाँव और शहर का नाम रोशन किया है। गांव के मूल निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश डागर ने बताया कि आकाश छोटा भाई जैसा है और उसकी इस उपलब्धि पर हमारा पूरा गांव खुश है।
इस मौके पर मुकेश डागर और गांव के अन्य लोगों ने आकाश को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। मुकेश डागर ने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि भाई आकाश की यह उपलब्धि मेरे गाँव की आगे आने वाली पीढ़ियों का भी मार्गदर्शन करेंगी,उनको भी एक जज्बे के साथ कामयाबी के शिखर पर पहुचाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
इस अवसर पर गांव के चरण डागर सूरज डागर जगदेव डागर धर्म सिंह डागर तुलसी डागर नवीन डागर धनंजय डागर नकुल डागर विजेंद्र डागर प्रवीण जागर बिट्टू डागर आदि ने भी आकाश को बधाई दी।
Post A Comment:
0 comments: