चंडीगढ़: गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच उनके परिवार की मांग पर गोवा पुलिस ने सीबीआई को सौंप दी है। गोवा पुलिस इस मामले में सीबीआई के साथ पूरा सहयोग कर रही है। वहीं गोवा की एंटी नारकोटिक्स सेल नशे पर नकेल कस रही है। 3 साल के अंदर बहुत सी रेड की गई है, जिसमें अपराधियों को पकड़ा गया है। इसके अतिरिक्त बड़े ड्रग्स पैडलर को भी पकड़ा जा रहा है।
टूरिज्म के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा गोवा
गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि टूरिज्म के क्षेत्र में गोवा लगातार कार्य कर रहा है। टूरिज्म के लिए हमें पिछले दिनों अवॉर्ड भी मिला है। लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ दिनों में गोवा के अंदर एप-बेसड टैक्सी शुरू हो जाएगी। गोवा टूरिज्म में लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: