चंडीगढ़, हरियाणा पुलिस ने कैथल जिले से 15,000 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान करोडा निवासी राकेश उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ जिला कैथल में पहले से ही 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी शराब ठेके पर फायरिंग करके घातक हमला करने के दो मामलों में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर 15000 रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया था।
गश्त के दौरान अपराध जांच एजेंसी की टीम को एक विश्वसनीय सूत्र से आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली। गुप्त मुखबिर के कहने पर पुलिस दल ने आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की आगे की जांच की जा रही है।
जिला में SP मकसूद अहमद के निर्देशानुसार अमन चैन बरकरार रखने के लिए संगीन अपराधियों की धरपकड़ करते हुए बुधवार की सांय CIA-1 पुलिस द्वारा बडी कामयाबी हासिल करते हुए 15 हजार के एक इनामी बदमाश को 32 बोर अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस सहित काबू किया@police_haryana@DGPHaryana@igkarnal pic.twitter.com/1SORTWVke5
— Kaithal Police (@police_kaithal) September 22, 2022
Post A Comment:
0 comments: