चंडीगढ़, 20 सितंबर – छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवान नूर हुसैन को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माँ भारती की रक्षा करते हुए नक्सली हमले में शहीद हुए यमुनानगर के गांव कल्याणपुर के सीआरपीएफ जवान नूर हुसैन जी को विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें। दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदना उनके परिजनों के साथ हैं।
गौरतलब है कि यमुनानगर निवासी सीआरपीएफ जवान नूर हुसैन की ड्यूटी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में थी। ड्यूटी के दौरान नक्सलियों ने उनकी टुकड़ी पर हमला कर दिया, जिस दौरान नूर हुसैन को गोली लगी और वे शहीद हो गए।
छत्तीसगढ़ में माँ भारती की रक्षा करते हुए नक्सली हमले में शहीद हुए यमुनानगर के गांव कल्याणपुर के CRPF जवान नूर हुसैन जी को विनम्र श्रद्धांजलि।प्रभु उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदना उनके परिजनों के साथ हैं। pic.twitter.com/EdhIdTzak3— Manohar Lal (@mlkhattar) September 20, 2022
Post A Comment:
0 comments: