निजी क्षेत्र के उद्यमों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इसी तरह कई अन्य योजनाओं के जरिए श्रमिकों और उनके परिवार की बेहतरी के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में, श्रम विभाग को आवंटित 49 व्यापार सुधारों को पूर्ण रूप से लागू करके हरियाणा पूरे देश में अग्रणी स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्यमियों को बेहतर वातावरण देने के लिए ईज ऑफ डूइंग को सुचारू रूप से लागू किया है।
हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत लगभग 2 लाख युवा हुए प्रशिक्षित
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें स्वरोजगार के लिए हुनरमंद बनाने, डिजिटल तौर पर दक्ष बनाने और अपना कारोबार शुरू करने के काबिल बनाने के लिए अनेक नई पहल की हैं। इनसे हमारे युवाओं में एक नये उत्साह का संचार हुआ है। युवाओं को परम्परागत व्यवसायों के साथ-साथ आधुनिक व्यवसायों में भी प्रशिक्षण देने के लिए ‘हरियाणा कौशल विकास मिशन’ बनाया गया है। इसके तहत लगभग 2 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। युवाओं को उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण देने के लिए 'उद्योग मित्र योजना' चलाई जा रही है। वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों व तकनीकी संस्थानों में विद्यार्थियों को उद्योग की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
हरियाणा में इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा गुरुग्राम में मौजूद: राव इन्द्रजीत सिंह
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल के बाद देश की जीडीपी तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा गुरुग्राम में मौजूद है। हरियाणा की इंडस्ट्री का देश के विकास में बड़ा योगदान है।
मनोहर लाल के नेतृत्व में श्रमिकों का सम्मान बढ़ाने की परंपरा हुई शुरू - अनूप धानक
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में श्रमिकों का सम्मान बढ़ाने की परंपरा शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए सरकार ने उच्च शिक्षा, स्वरोजगार व वित्तीय सहायता देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई है। श्रमिकों व उनके आश्रितों को अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। श्रमिकों के बच्चों को पहली से आठवीं तक नि:शुल्क पुस्तकें व वर्दी उपलब्ध कराई गई है।
कार्यक्रम में 20 श्रमिक और 15 उद्यमी सम्मानित
उल्लेखनीय है कि समारोह में राज्य की प्रगति में योगदान के लिए 20 श्रमिकों और 15 उद्यमियों को सम्मानित किया गया है। श्रम रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाले एक श्रमिक को 2 लाख रुपये, श्रम भूषण पुरस्कार प्राप्त करने वाले एक श्रमिक को 1 लाख रुपये, हरियाणा श्रम वीर तथा श्रम वीरांगना पुरस्कार प्राप्त करने वाले 18 श्रमिकों को 51-51 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये गये। वहीं श्रमिकों के कल्याण व उनकी बेहतरी के लिए उद्यमियों को हरियाणा राज्य सुरक्षा, कल्याण और स्वास्थ्य पुरस्कारों से नवाजा गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजकीय श्रमिक दिवस समारोह में श्रम एवं रोजगार विभाग की योजनाओं पर आधारित 9 पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया। इस अवसर पर विधायक संजय सिंह, श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राज शेखर वुंदरु व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: