हरियाणा: फरीदाबाद, एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा आज दिनंाक 16 सितबंर 2022 को वार्ड-9 में सुरेश तेवितया वाली गली में ट्यूब्ल का शिलान्यास करने पहुचे तो जनता द्धारा नीरज शर्मा जिदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर सुरेश तेवतियां ने बताया की वार्ड-9 में उनके एरिया में पानी की काफी समस्या थी जिसके बारे में उनके द्धारा समय समय पर विधायक जी को अवगत करवाया गया था। आज उसी कढी में विधायक नीरज शर्मा जी द्धारा जो इस ट्यूब्ल का कार्य शुरू करवाया गया है इसके लिए वार्ड-9 की जनता विधायक जी की बहुत-2 अभारी है।
इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने बताया की उनके द्धारा वार्ड-9 में 8 ट्यूब्लों को पास करवाया गया है जिनके टेंडर हो गए है अब एक-2 करके इन ट्यूब्लों का कार्य शुरू करवाया जाएगा। इन सभी ट्यूब्लों के लगने से आने वाले समय में वार्ड-9 में पानी की अधिक समस्या नही होगी। विधायक नीरज शर्मा को हंा-2 काली मदिंर वाली गली वासियों ने अनुरोध किया की उनकी गली के ट्यूब्ल का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए। इसपर विधायक नीरज शर्मा ने बोलते हुए कहंा की कुछ नेतांओ को जनता ने धर बैठा दिया है लेकिन वह फिर भी अपनी ओछि राजनीति कर रोटिंया सेक रहे है यही कारण है की आज इस ट्यूब्ल का कार्य अधर में लटक गया है। विधायक शर्मा ने विश्वास दिलाया की जल्द ही आपके ट्यूब्ल के कार्य को शुरू करवाया जाएगा।
इस मौके पर ढोल नगाडों से सुरेश तेवतिया एंव उनके साथियों द्धारा फुल मालाओ से स्वागत किया गया। सभी द्धारा नीरज शर्मा जिदांबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर इन्द्रपाल फौजी, गिर्राज मुदगिल,गुडडृ भडाना, राहुल भडाना, राजेन्द्र ठाकुर, भानूप्रताप, इस्लाम खान, हरीराज, अमीलाल, हुकम सिंह, धनश्याम, कन्हैया लाल, धर्मपाल, डुलीचंद, विनय कुमार, रामकुमार, पचौरी, रवि पाल, सुंदर दहिया, जगबीर, बृजलाल यादव, अमीचंद, देवी, सतेन्द्र, नवीन कौशिक, बिट्टू, करमबीर, फौजी जाट, सतबीर,रामबीर, नीरंजन, फुल सिंह, मदनलाल, पप्पू दहिया, मुररी एंव अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: