हरियाणा के डिप्टी सीएम एवं जिला फरीदाबाद लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता स्थानीय हुड्डा सेक्टर- 12 के हुड्डा कन्वेंशन हॉल में 15 लोगों की शिकायतें सुनी और और कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया।
इस अवसर पर जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में पुलिस कमीशनर विकास अरोड़ा, डीसी विक्रम, एमसीएफ कमीश्नर जितेन्द्र दहिया, एचएसवीपी प्रशासक डाक्टर गारिमा मित्तल, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार, एचएसवीपी के एस्टेट आफिसर्स अमित कुमार सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी और जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के सदस्य बिजेन्द्र नेहरा व तेजपाल डागर, अनिल खुटेला, उमेश भाटी, दीपक चौधरी, करामत अली, अमर नरवत, परविंदर सिंह, सीमा सितोरिया, रवि शर्मा, गगन अरोड़ा, विशाल भाटिया, रिंकल भाटिया, अरविंद शर्मा, वीरेंद्र सितोरिया, गजेंद्र भड़ाना, कृष्ण कपासिया, विनय धतरवाल, देवेंद्र बैरागी, परदीप चौधरी, सूरत चौहान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: