उपायुक्त विक्रम ने बताया कि लिखित परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 03 सितम्बर दोपहर 12:00 बजे हुड्डा कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 में बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी ऑफिसर एवं मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
इन केंद्रों पर 12405 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एनडीए/एनए की परीक्षा पहले चरण में सुबह 10 से 12:30 बजे और दूसरे चरण में दोपहर 2 बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। इसी प्रकार सीडीएस-ll परीक्षा पहले चरण में सुबह 09 से 11 बजे तक और दूसरे चरण में 12 बजे से दो बजे तक तथा तीसरे चरण में दोपहर 03 बजे से सांय 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। परीक्षाओं में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी देने वाले अधिकारी अन्दर जा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अधिकारी परीक्षा केंद्रों के अन्दर जाने पर यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पूर्णतया पाबंदी है।
Post A Comment:
0 comments: