पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कर्मबीर तथा मुकेश का नाम शामिल है। आरोपी कर्मबीर फतेहपुर चंदेला तथा आरोपी मुकेश एसजीएम नगर का निवासी है। कल शाम पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी कर्मबीर के घर में शराब की खेप है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारंट हासिल करके आरोपी के घर की तलाशी ली जहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब तथा बीयर बरामद हुई। आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 30 पेटी, 10 पेटी बियर तथा बीयर के 40 कैन बरामद किए गए। बरामद की गई अंग्रेजी शराब में 14 पेटी रॉयल स्टैग, 1 पेटी जेएंडबी, 1 पेटी ब्लेंडर प्राइड, 1 पेटी एंटीक्विटी, 1 पेटी हाकस्टोन, 1 पेटी ब्लैक डॉग,39 बोतल रॉयल चैलेंज, 20 बोतल रॉकफोर्ड, 11 बोतल मैजिक मोमेंट, 9 बोतल सिग्नेचर,9 बोतल आल सीजन,7 बोतल सिग्नेचर, 16 बोतल हंड्रेड पाइपर, 6 बोतल गोल्फर शॉट, 5 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व,8 बोतल ओल्ड मोंक की शामिल थी।
आरोपियों को काबू करके थाने लाया गया जहां उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कर्मबीर के पास वर्ष 2020 से पार्टनरशिप में दो ठेके थे। जून 2022 में ठेका खत्म होने के पश्चात अपने पार्टनर के साथ हिसाब करके आरोपी ठेके में बची हुई शराब को अपने घर ले आया। आरोपी मुकेश ठेके पर सहायक था जो ठेके पर चाय पानी देता था। काम ना होने की वजह से आरोपी कर्मबीर आरोपी मुकेश को अपने साथ ले आया और कमीशन पर अपने पास रख लिया जहां आरोपी मुकेश कर्मबीर द्वारा लाई गई शराब को एक एक दो दो बोतल करके ग्राहक के पास पहुंचा था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: