फरीदाबाद - हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं डी प्लान फरीदाबाद के चेयरमैन दुष्यंत चौटाला (उप मुख्यमंत्री) हरियाणा सरकार द्वारा एनआईटी विधानसभा 86 के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में पीने के पानी का ट्यूबवेल का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया गया। मौजूद लोगों ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़ , जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया , पूर्व में जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ग्रामीण जिला अध्यक्ष रहे तेजपाल डागर , माणिक मोहन शर्मा,और जननायक जनता पार्टी फरीदाबाद की पूरी टीम के सहयोगके लिए धन्यवाद किया।
आज डी प्लान के तहत विधानसभा 86 वार्ड नंबर 6 में आज दो पानी के ट्यूबवेल पर्वतीय कॉलोनी गली नंबर 3 और 7 मैं जननायक जनता पार्टी के हलका अध्यक्ष हाजी करामत अली के द्वारा उद्घाटन किया । जिसमें वार्ड के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे रविंदर लाला जी, खूबी राम जी, बब्बर भाई, युसूफ सैफी, हाजी अलाउद्दीन, हाजी गुलाम नबी ,इश्तियाक अली ,अकबर खान हाजी, नौसे ,अजय तिवारी, पप्पू कुरैशी ,गफ्फार ,रंगरेज, शायद सैफी, मोहम्मद रिजवान अली, वसीम अहमद, सादिक अहमद, साजिद सैफी, अब्दुल करीम, कैलाश भाई, मदन केबल वाले ,आदि गणमान्य लोग और महिलाएं भी उपस्थित रहे।
हाजी करामात अली ने कहा कि मैं माननीय दुष्यंत चौटाला जी का विधानसभा 86 की तरफ से तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो काफी दिन से इन गलियों में पीने के पानी की समस्या चली आ रही थी जिससे लोग काफी परेशान थे माननीय दुष्यंत चौटाला ने ट्यूबवेल लगवा कर लोगों को पानी की किल्लत से छुटकारा दिलाया और सभी लोगों ने जननायक जनता पार्टी के मुखिया डॉक्टर अजय सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया एवम दिल से धन्यवाद करते हुए पार्टी के साथ तन मन धन से साथ निभाने का वादा किया।
Post A Comment:
0 comments: