फरीदाबाद, 21 सितंबर। भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में आज बुधवार को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मोत्सव पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम गांव सेहतपुर में आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से लगातार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जी के जन्मदिवस तक के दिनों को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पौधरोपण, रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप जैसे तमाम कार्य लगातार भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा किये जा रहे है। जिससे आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसी कड़ी में आज गांव सेहतपुर में भाजपा लोकसभा निगरानी कमेटी के चैयरमैन एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रक्सवाल एवं निवर्तमान पार्षद गीता रैक्सवाल के गांव सेहतपुर स्तिथ कार्यालय पर निशुल्क सवास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया है। स्वास्थ्य जाँच शिविर एक सराहनीय कदम है और इस स्वास्थ्य जांच से निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी फायदा होगा।
लोगों को ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर का फायदा जरुर उठाना चाहिए। ऐसे आयोजनों को लगातार करते रहना चाहिए। ताकि जो लोग बीमार हैं उनको आसानी से डॉक्टर और दवाई उपलब्ध हो जाए। स्वास्थ्य जांच शिविर में आंखों का इलाज, दांतों की जांच, बीपी, शुगर टेस्ट, कोलेस्ट्रॉल टेस्ट निशुल्क किए गए।इसके साथ ही सुर्या विहार फेस 1 में नव निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बीपी और शुगर की जांच भी करवाई।
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल नागर, जिला सचिव मुकेश शर्मा, भाजपा नेता सरपंच उमेश शर्मा, रवि भड़ाना, कार्यक्रम के सहयोगी मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष यशोदा डबराल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती साहु, ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष जगमोहन यादव, युवा मोर्चे के उपाध्यक्ष जयंत कपासिया, कामेश्वर चौबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय पाल सिह, महामंत्री विशाल, मुकेश झा, जयंत, सचिव विरेंद्र, अंजना दास सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: