फरीदाबाद/दिल्ली/चंडीगढ़,11 सितम्बर। हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की मधुर स्मृति में उनकी चौथी पुण्यतिथि रविवार 11 सितम्बर को टीम पंड़ित जी के द्वारा श्री प्रेम नगर आश्रम, ज्वालापुर रोड़, हरिद्वार में मनाई गई। सुबह उनके निवास स्थान जवाहर कालोनी से बसों एवं निजी कारों से एनआईटी विधानसभा के हजारों लोग हरिद्वार के लिए रवाना हुए। पंड़ित जी पुण्यतिथि पर नगर निगम की पूर्व पार्षद एवं मंत्री जी की धर्मपत्नी श्रीमति माया शर्मा ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंड़ित जी की मधुर स्मृति में उनकी चौथी पुण्यतिथि पर श्री प्रेम नगर आश्रम, ज्वालापुर रोड़, हरिद्वार मेें दोपहर 12 बजे भंडारे तथा दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक सुंदरकाण्ड और सायं 6.00 बजे गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें टीम पंड़ित के समस्त कार्यकर्त्ताओं एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा जी ने कहा कि पंडित शिवचरण लाल शर्मा का परिवार हमारा परिवार है हमेशा इन्होंने हमें सुख दुख में जनता की भलाई के लिए काम किया है मेरे पिताजी श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी से इस परिवार के परिवारिक संबंध है उनके कार्यकाल में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद के मानचित्र पर नंबर वन बन था और हमारे आने वाली सरकार में भी एनआईटी विधानसभा क्षेत्र नंबर वन रहेगा। उल्लेखनीय है कि पंड़ित जी के नाम से जन-जन में पहचान बनाने वाले पंड़ित शिवचरण लाल शर्मा फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पूर्वी राजस्थान के लोगों में लोकप्रिय नेता के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने 2009 में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली सरकार में प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री रहे। उनका 2018 में निधन हो गया, किन्तु उनकी राजनैतिक विरासत को उनके पुत्र नीरज शर्मा एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनकर संभाले हुए है। स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा की कड़ी मेहनत एवं सदैव जनकल्याण कार्यों में सक्रिय रहने के कारण आज भी स्व0 पं़िड़त जी के निवास पर लोगों का तांता उसी तरह लगा रहता है।
स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की मधुर स्मृति में चौथी पुण्य तिथि के अवसर पर हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुडडा जी, विधायक श्री राव दान सिंह जी,विधायक काजी निजामुद्दीन जी, विधायक श्री विजेंदर जाती, श्री सतपाल ब्रह्मचारी, गुरुग्राम से पार्षद श्री अश्वनी शर्मा, हांसी से पार्षद श्री नितेश शर्मा, नरवाना से पार्षद श्री आशुतोष, एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा, नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पं. मुकेश शर्मा, समाजसेवी पं. मुनेश शर्मा, डा. मिदुर शर्मा, बलजीत राठी, बृजलाल यादव, महेश, एसपी सिंह, भानू पंड़ित जी, सत्यप्रकाश कौशिक,प्रवीन नंगला,गीता सिंह, दीपक त्रिपाठी, रोहित मदान, सूरज, विक्रांत, एसपी शर्मा, चत्तर जी, वेदराम मायाकुंज, रविन्द्र, विकास, राजेन्द्र, डीसी मुदगिल, गिर्राज सरपंच, सुरेश तेवतिया, दिनेश अरोड़ा, प्रेमी पंडित, नवीन शर्मा, सोनू शर्मा, प्रकाश पंडित, प्रिंस कंबोज, राम सिंह यादव, सहित अनेकों लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Post A Comment:
0 comments: