दिल्ली/चंडीगढ़/फरीदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार सुबह केरल के त्रिशूर से अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर से शुरू की। यात्रा में उनके साथ राज्यसभा सासंद दीपेन्द्र हुड्डा एंव एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा शामिल हुए। यात्रा की शुरूवात हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जी ने ध्वाजारोहण करके की। विधायक नीरज शर्मा ने बताया की शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस की कीमत में वृद्धि के खिलाफ गैस सिलेंडर के आकार के कटआउट और बैनर के साथ प्रदर्शन किया।
150 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा रविवार को सुबह के सत्र में 11 किलोमीटर की दूरी तय करी और पूर्वाह्न करीब 11 बजे वडक्कांचेरी में रूकी। इस यात्रा में के मुरलीधरन, के सी वेणुगोपाल, रमेश चेन्नीथला और वी डी सतीशन, हरियाणा से सांसद श्री दीपेन्द्र हुडडा, पंजाब काग्रेंस सचिव हरीश चौधरी, फरीदाबाद से विजय प्रताप जी, कोट गांव से विजय पाल सरंपच, एनएसयूआई से वर्धन यादव सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ पैदल चल रहे हैं। कांग्रेस ने रविवार को लोगों से अपील की कि वे इस ‘‘ऐतिहासिक आंदोलन में शामिल हों, जो मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के पुनः निर्माण के लिए है।
Post A Comment:
0 comments: