फरीदाबाद- एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा आज दिल्ली में सैंकडो समथको को लेकर पहुंचे। रास्ते में तेंलगाना एंव हैदराबाद से आए कागें्रसजनों ने विधायक नीरज शर्मा का स्वागत किया। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि आज देश महंगाई की डबल मार झेल रहा है। आज देश मे एतिहासिक रैली हुई है देश के कौन-2 से हजारो लोग महगांई से परेशान होकर सडको पर आए है। आज एक रैली तो रामलीला ग्राउंड दिल्ली और दूसरी दिल्ली की सडको पर थी।
विधायक शर्मा ने कहा कि आठ सालों में बेतहाशा महंगाई ने मध्यवर्गीय परिवार व गरीबों की कमर तोड़ दी है, आज चंद हजार रूपए की नौकरी करने वाले व्यक्ति के समक्ष अपना परिवार का भरण पोषण करना किसी चुनौती से कम नहीं है, ऊपर से शिक्षा और चिकित्सा के बढ़ते खर्चाे ने लोगों को पूरी तरह से परेशान कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा ने अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया, केवल आठ सालों में महंगाई और भ्रष्टाचार की सौगात लोगों को दी है।
Post A Comment:
0 comments: