Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

चौधरी देवीलाल की जयंती पर राजेश भाटिया ने रोटी बैंक को दिए 15000 रुपए

JJP-rajesh-bhatiya
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

JJP-rajesh-bhatiya

फरीदाबाद. 25 सितंबर। पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवी लाल की 109 वीं जयंती पर सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ ज़िलाध्यक्ष  राजेश भाटिया ने आरंभ किया तत्पश्चात समस्त कार्यकारिणी के साथ सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में  देवीलाल की प्रतिमा पर माला व पुष्प अर्पित करने के बाद ताऊ देवीलाल अमर रहे जय घोष के नारे बड़े हर्षोल्लास के साथ लगाए।

ताऊ देवीलाल जी की याद में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रखते हुए जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया व कार्यकारिणी सदस्यों ने 108 कबूतर उड़ा कर श्रद्धांजलि दी|  जननायक जनता पार्टी कार्यकारिणी प्रदेश सचिव आशुतोष गर्ग व जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने श्रद्धांजलि देते हुए महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन को रोटी बैंक के लिए अनुदान के रूप में ₹15000 का चेक दिया इसके बाद ताऊ देवी लाल वृद्ध  आश्रम में फल वितरित किये व् शालें ओड़ा कर सभी को सम्मानित किया|  

अगली कड़ी में  ताऊ देवीलाल जी की याद में राजेश भाटिया द्वारा 108 किलो फल व् 108 किलो मिठाई बंटवाई गई| क्षेत्रीय नागरिकों की सुविधा के लिए पेंशन व्  राशनकार्ड कैंप लगाया गया जिसमें पेंशन में आने आनेवाली समस्याओं को दूर करने के लिए सरकारी अधिकारी सलाह दी व्  राशनकार्ड बनाने के लिए 108 फॉर्म जमा किए गए।
कार्यक्र्म में जिलाध्यक्ष ने कहा कि, जिस प्रकार माननीय उपमुखयमंत्री, युगपुरुष ताऊ चौ० देवीलाल के पद-चिन्हों पर चलते हैं हमें भी इस प्रकार उनके पद-चिन्हों पर चलना चाहिए| उन्होंने कहा कि, माननीय उप-मुखयमंत्री दुष्यंत चौटाला में मुझे उनकी ही छवि दिखाई देती है और वे हमारे युवा चौ० देवीलाल हैं।
  
इस कार्यक्रम में ठाकुर राजाराम, आशुतोष गर्ग, सतीश फोगाट, बेगराज नागर, हरिराम किराड़, मनोज गोयल, अधिवक्ता राजेश रावत, दीपक चौधरी, सीमा सितोरिया, हातम अधाना, अनिल किराड़, गजेंद्र भड़ाना, लतीफ कुरेशी, असगर सरपंच, अब्दुल सत्तार, परविंदर सिंह, गगन अरोड़ा, राहुल झा, रिंकल भाटिया, वीरेंद्र सितोरिया, अरविंद शर्मा, विशाल भाटिया, विकास सिंह, कुनाल वर्मा, प्रेम बब्बर, डालचंद सारन, तेजपाल डागर, हरमीत कौर, जसवीर सिंह, गीतांजलि अहलावत, रवि शर्मा, अजय भड़ाना, अमर बजाज, दिनेश डागर, भरत यादव, जगदीश नेता व नेता शामिल रहे।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: