फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिली जब पूर्व विधायक स्वर्गीय पुरुषभान के सुपुत्र कुलदीप तथा संदीप ने अपने परिवार तथा समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने पार्टी का पटका पहनाया और पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन चौधरी जोगेन्दर, सुल्तापुर के पूर्व सरपंच रणवीर,खटका गांव के पूर्व सरपंच इंद्राज, कुशक गांव के पूर्व सरपंच राजू,गुलावद गांव के पूर्व सरपंच रामपाल,सलोटी गांव के पूर्व सरपंच चौधरी चंदर, फुलवाडी गांव के पूर्व सरपंच देशराज, पूर्व सरपंच सरजीत,नाई नगला गांव के चौधरी बेगराज नंबरदार, इंडरी गांव के पूर्व सरपंच चौधरी ओमप्रकाश, पावटा गांव के पूर्व सरपंच चौधरी सहित प्रमुख रूप से शामिल हैं।
जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने बताया कि स्वर्गीय पुरूषभान 1991 में कालका से विधायक रहे हैं और उनका परिवार जमीनी स्तर पर जनसेवा कर रहे हैं उनके साथ अन्य प्रमुख गणमान्य ने भी जननायक जनता पार्टी में शामिल होकर हर परिवार को मजबूत करने का काम किया है उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए उन का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं और पार्टी संगठन में मिलजुल कर सेवा करके जनहित की समस्याओं को निराकरण करने और कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।
कोराली गांव में राष्ट्रीय सचिव ठाकुर राजाराम एवं कृष्ण जाखड़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने शिरकत की।इस अवसर पर स्वर्गीय शारदा रानी पूर्व गृहमंत्री के पुत्र नरेंद्र सिंह मुन्ना एवं पोती हर्षिता भाटी, मेघा सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने जननायक जनता पार्टी के परिवार में शामिल हुए। और उन्होंने डॉक्टर अजय सिंह चौटाला जी को पार्टी का परिवार बढ़ाने व मजबूत करने का आश्वासन दिया।
जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने जननायक जनता पार्टी के परिवार में शामिल होने वाले सभी का स्वागत किया एवं सभी को इस परिवार को मजबूत करने के लिए अपील की।
आदरणीय डॉक्टर अजय सिंह चौटाला की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए एडवोकेट सनी खंडेलवाल ग्रीन फील्ड आरडब्लूए आवास सुधार मंडल के जनरल सेक्रेटरी जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा के प्रयासों से जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए उनका जनता पार्टी में हार्दिक स्वागत है
इस कार्यक्रम में कुलदीप तेवतिया, करामत अली, अमर नरवत, अजय सिंह, हरी राम किरार, आशुतोष गर्ग, सीमा सितोरिया, लतीफ खान, बली ठाकुर, विशाल भाटिया, अरविन्द शर्मा, नवीन सहगल, बॉबी सितोरिया, अरविन्द भारद्वाज, मेहेश मनी, प्रेम कृष्णा आर्य, अनिल भाटी, हरमीत कौर, बेगराज नागर, उमेश भाटी, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, निशांत रस्तोगी, गजेंद्र भड़ाना, उमेश भाटी, अमर बजाज, कुणाल वर्मा, तेजपाल डागर, श्वेता शर्मा, संदीप कपासिया, राहुल झा, अजय भड़ाना व् अन्य कार्यकर्त्ता शामिल रहे।
Post A Comment:
0 comments: