रोहतक , 20 सितंबर, 2022.-पुलिस अधीक्षक . सुमित कुमार (भा.पु.से.) एस.टी.एफ. रोहतक ललित दलाल ह.पु.से. उप पुलिस अधीक्षक एस. टी.एफ. रोहतक के दिशा निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र पाल एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने बहुचर्चित रेवाड़ी जेल ब्रेक कांड जिसमें एक साथ 13 मुलजिम फरार हुए थे
जिनमें जेल तोड़कर भागने वाले मुख्य ₹ 25000/- के ईनामी बदमाश अनुज उर्फ पुत्र प्रेम प्रकाश, वासी काकोड़ा , जिला झुंझुनू राजस्थान को अभियोग संख्या 68/21 धारा 224,52,34 आईपीसी थाना सदर रेवाड़ी, जिला रेवाड़ी में काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी सदर रेवाड़ी के हवाले किया गया।
Post A Comment:
0 comments: