एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम ने एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन को डेवलप करते हुए तेजी से वर्क किया और आज बहादुरगढ़ इलाके से आरोपी को दबोच लिया गया।
आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि साल 2016 में युमनानगर के कमालपुर गांव में लड़ाई-झगड़े एवं हवाई फायर करके वह अपराध की दुनिया में आया और उसके बाद अब तक करीब एक दर्जन आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर कई बार युमनानगर व सहारनपुर जेल की हवा भी खा चुका है। जनवरी 2020 में वह बेल हासिल करके सहारनपुर जेल से बाहर आया लेकिन जुर्म का रास्ता नहीं छोड़ा। दिसम्बर 2021 में आरोपी ने यमुनानगर के गांधी नगर इलाके में मारपीट करके एक व्यक्ति से रुपये छीनने की वारदात भी अंजाम दी। अप्रैल 2022 में अपने साथियों के साथ मिलकर नारनोंद एरिया में दो लड़को पर गोलियां चलाईं और अप्रैल 2022 में बहादुरगढ़ एरिया में भी कार सवार युवकों पर अपने साथियों के साथ मिलकर गोलियां चलाई। इसके बाद मई 2022 में युमनानगर के पी वी सी व्यापारी सुमित नरूला से 50 लाख की फिरौती मांगी और व्यापारी द्वारा फिरौती न देने पर कुछ दिन बाद अपने साथियों से उसके ऑफिस श्रीगणेश ट्रेडर्स पर गोलियां भी चलवाई।इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी आरोपी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Post A Comment:
0 comments: