चंडीगढ़, 1 सितंबर- हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में एक नाबालिग को काबू कर उसके कब्जे से 417 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एंटी नारकोटिक सेल की एक टीम तावडू एरिया में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़का अपनी मोटरसाइकिल पर नशीला पदार्थ सप्लाई करता है जो किसी को नशीला पदार्थ बेचने के इरादे से मोटरसाइकिल सहित एक स्थान पर खड़ा था।
पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 417 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और मामले की आगे की जांच जारी है।
417-gram #heroine worth around Rs 40 lakh seized from a #minor in Nuh district.
— Haryana Police (@police_haryana) September 1, 2022
...@cmohry
Post A Comment:
0 comments: