5 सितम्बर 2022- स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने रविवार को कांग्रेस की ओर से दिल्ली में आयोजित महंगाई पर हल्ला बोल रैली में हरियाणा की भारी भागीदारी पर प्रदेश के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं व आमजनों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के संघर्ष का समर्थन करने के लिए आभार जताया। विद्रोही ने कहा कि शनिवार को दिल्ली रामलीला मैदान में भारी तादाद में आमजनों ने पहुंचकर राहुल गांधी के साथ मिलकर महंगाई, बेरोजगारी व मोदी-संधी सरकार की तुगलकी आर्थिक नीतियों के खिलाफ लम्बी लडाई का शंखनाद करके भारत जोडो अभियान को सफल बनाने व साम्प्रदायिक उन्मादी व नफरती संघी ताकतों को हराने का जो संकल्प लिया है, उसका भारतीय राजनीति में काफी गुणात्मक परिवर्तन आने वाला है। हरियाणा के लोगों ने रामलीला मैदान की मंहगाई पर हल्ला बोल रैली में भारी तादाद में पहुंचकर जता दिया कि वे राहुल गांधी के नेतृत्व में मंहगाई व बेरोजगारी के खिलाफ लडी जा रही लडाई व नफरती ताकतों को हराने भारत जोडो अभियान में प्रदेश मेहनतकश, किसान, मजदूर, युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
विद्रोही ने कहा कि महंगाई पर हल्ला बोल रैली की सफलता के लिए हरियाणा में विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौ0 उदयभान की अगुवाई में प्रदेश के सभी नेता, कार्यकर्ताओं ने जो कडी मेहनत की थी, उसके सार्थक परिणाम रामलीला मैदान दिल्ली में सबको नजर आये। विद्रोही ने कांग्रेसजनों की एकजुटता व मोदी-भाजपा संघी सरकार और प्रदेश की भाजपा-जजपा खट्टर सरकार के विरूद्ध एकजुटता से किये जाने वाले संघर्ष से प्रदेश में फासिस्ट संघीयों का सफाया होगा और फिर से सबको सम्मान देकर, सबको साथ लेकर चलने वाली कांग्रेस की हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के आम चुनाव बाद जनता के आशीर्वाद से सत्ता में आयेगी।
Post A Comment:
0 comments: