हमें जानकारी देते हुए ग्लोब कम्पनी के अनुज भाटी ने बताया कि-कल (18 सितंबर 2022) को सुबह लगभग 10:30 बजे दोनों कंपनियों के बीच टॉस उछाला गया।जिसमें ग्लोब कैपेसिटर्स कम्पनी के कप्तान देवेंद्र सिवास ने टॉस जीता, जिसमें पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए इंपीरियल ऑटो कंपनी को बेहतरीन गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के दम पर उन्हें ग्लोब कंपनी ने मात्र 20 ओवर के मैच में 145/9 रन के स्कोर पर रोक दिया।
मैन ऑफ द मैच -: ग्लोब क्रिकेट क्लब के कप्तान देवेंद्र सिवास ने अपनी बेझिझक व बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय देते हुए मात्र 43 गेंदों में 101 नाबाद की बहतरीन पारी के साथ मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करके ग्लोब क्रिकेट क्लब को एक गौरवान्वित जीत का तोहफा दिया।
वही ग्लोब कैपेसिटर्स कंपनी के निदेशक श्रीमान संजय अग्रवाल जी ने अपनी टीम को जीतने पर बहुत-बहुत बधाइयां दी वह कहा कि हमें खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि हमारी एकाग्र क्षमता व स्वास्थ जीवन बना रहे
बाकी अन्य खिलाड़ियों ने भी बॉलिंग व बैटिंग से टीम ग्लोब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जहाँ मौके पर-: मोहित नेगी, देवेंद्र,अरुण, कुलदीप, प्रदीप,कुशान्त, राहुल दीक्षित, राजकुमार,संजीव,उत्कर्ष,रंजीत,शाह, मुख्य रूप से भूमिका में रहे।
Post A Comment:
0 comments: