Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

करोडो का बजट डकार मौज मस्ती कर रहे हैं भ्रष्ट अधिकारी, फरीदाबाद की सड़कों के गड्ढे भर रही है पुलिस

Faridabad-Poor-Road
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद, 26 सितंबर:- जब सड़क निर्माण का कार्य पुलिस करेगी तो जिले की सुरक्षा का जिम्मा कौन संभालेगा  और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) , हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद नगर निगम जैसी एजेंसियां अथवा विभाग क्या करेंगे ? इनके अधिकारी ऊंची-ऊंची शानदार कुर्सियों की शोभा बढ़ाने के लिए ही रखे गए हैं क्या ?गणित में पढ़ाए जाने वाले माना मूलधन की तरह मान भी लिया जाए कि सड़कों का खस्ताहाल अभी हाल ही में हुई बारिश की वजह से हुआ है लेकिन जिस प्रकार से पुलिस विभाग की चौकसी,  मुस्तैदी व चौकन्नापन देखा जा रहा है उसी तरह से अन्य उक्त संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी चौकस व चौकन्ने क्यों नहीं है ? 

यह बहुत ही गंभीर और  विचारणीय विषय है।  इस संबंध में सरकार को चाहिए कि उक्त सभी संबंधित विभागों अथवा एजेंसियों के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत सख्त प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाए ताकि इन्हें भविष्य के लिए सबक मिल सके  जोकि  संबंधित विभाग में होते हुए इस प्रकार खराब हो गई  सड़कों की तरफ आंखें  मूंदे बैठे हैं और बजट को अपनी मौज मस्ती में ही चट कर जाते हैं और फरीदाबाद नगर निगम के 200 करोड़ रुपए जैसे घोटाले विभागों में होते रहते हैं । लेकिन यह तो इन संबंधित विभागों के अधिकारियों को सोचना ही पड़ेगा कि उनका काम आखिर पुलिसकर्मी क्यों करें।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: