फरीदाबाद, 28 सितंबर। उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम की अध्यक्षता में हरियाणा सरकार के अध्यादेश हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियमावली 2021 के नियम पांच में किए गए प्रावधान के अनुसार फरीदाबाद जिला परिषद के वार्डो में पिछड़ा वर्ग क/ए के की सीट के लिए वार्ड नम्बर तीन अदर दैन वुमेन/ पुरुष वर्ग के लिए का आरक्षण का ड्रा आज बुधवार को प्रातः 11:00 बजे डीसी कार्यालय के प्रथम तल का कक्ष 106 में आयोजित किया गया। इच्छुक व्यक्तियों ने आरक्षण के ड्रा ऑफ लॉट की कार्रवाई देखी। उपस्थित लोगों की सहमति से तिगांव निवासी प्रवीण कुमार ने ड्रा ऑफ लॉट की पर्ची निकाली।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियमावली 2021 के नियम 5 में किए गए प्रावधान के अनुसार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में भी आज ही पिछड़ा वर्ग क के लिए पंचायत समिति सदस्य, सरपंच पद व पंचायत पंच पद के वार्डो के आरक्षण का ड्रा भी निकाला गया। इच्छुक व्यक्तियों ने वहां पर भी ड्रा ऑफ लाट के माध्यम से विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहुंचकर कार्रवाई देखी। उन्होंने आगे बताया कि तिगांव खंड के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के तिगांव के कार्यालय में, बल्लभगढ़ खंड के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बल्लभगढ़ कार्यालय में और फरीदाबाद ब्लॉक के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फरीदाबाद के कार्यालय में आज ड्रा ऑफ लॉट की कार्रवाई देखी।
इस दौरान संदीप गांव, अमीपुर, बिशन सिंह, गांव पाखाल, शीशपाल, ग्राम छायसा, ओमप्रकाश, छायसा, दुष्यंत नागर, तिगांव, मोहम्मद धौज, कप्तान भाटी, छायसा, जितेंद्र, छायसा, प्रवीण कुमार, अजीत कुमार, राजेश भाटी, शेखर दास उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: