उन्होंने बताया कि आरोपी नेमचंद पर तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज है
1.मुकदमा नंबर 125 दिनांक 19/6/19 धारा 379 आईपीसी थाना धोज फरीदाबाद
2. मुकदमा नंबर 638 दिनांक 30 /8/19 धारा 379 आईपीसी थाना मुजेसर फरीदाबाद
3. मुकदमा नंबर 15 दिनांक 20 /1/20 धारा 457, 380 आईपीसी थाना धोज फरीदाबाद
आरोपी प्रीतम उर्फ नेपाली पर पहले से ही 9 मुकदमे दर्ज हैं
1. मुकदमा नंबर 585 दिनांक 4/ 11/21 धारा 457, 380 आईपीसी थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद
2 मुकदमा नंबर 404 दिनांक 17/6 /18 धारा 380 आईपीसी थाना सेक्टर 55 फरीदाबाद
3. मुकदमा नंबर 227 दिनांक 25/ 2/18 धारा 379 आईपीसी थाना सिटी बल्लभगढ़ फरीदाबाद
4. मुकदमा नंबर 485 दिनांक 1/7 /18 धारा 380 आईपीसी थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद
5 मुकदमा नंबर 91 दिनांक 29/ 3/19 धारा 379 आईपीसी थाना सेक्टर 17 फरीदाबाद
6 मुकदमा नंबर 545 दिनांक 23 /7/ 19 धारा 379 आईपीसी थाना मुजेसर फरीदाबाद
7. मुकदमा नंबर 59 दिनांक 28/1/20 धारा 380 आईपीसी थाना सेक्टर 55 फरीदाबाद
8. मुकदमा नंबर 85 दिनांक धारा 380 आईपीसी थाना सिटी बल्लभगढ़ फरीदाबाद 9. मुकदमा नंबर 108 दिनांक 7 /2/20 धारा 379 आईपीसी थाना सूरजकुंड फरीदाबाद
मुकदमा में गिरफ्तार किए गए
मुकदमा नंबर 466 दिनांक 11/9/21 धारा 457, 380 आईपीसी थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद
गिरफ्तारी तिथि-7/ 9/22
रिकवरी- ₹1000 नगद, एक मोबाइल फोन की पैड लावा
आरोपियों की पूछताछ रिपोर्ट आरोपी उपरोक्त पते के रहने वाले हैं और आरोपी नशे के आदी हैं दोनों आरोपी गांव सिकरोना के रहने वाले हैं मां-बाप जिंदा है आरोपियों ने यह चोरी की थी और मुखबिर की सूचना पर आरोपीयो को पकड़ा गया और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके गिरफ्तार किया गया आज अदालत केस करके नीमका जेल बंद कराया गया।
Post A Comment:
0 comments: