फरीदाबाद - हाल में ही थाना मुजेसर के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार को क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर का प्रभारी बनाया गया था और क्राइम ब्रांच में जाने के बाद अब उनके धमाकेदार कारनामे देखे जा रहे हैं। आज उनकी टीम ने नकली देसी घी की फैक्ट्री पकड़ी तो अब एक और बड़ी जानकारी मिल रही है। क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर का प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप और उनकी टीम ने नकली मैगी मसाला वाली फैक्ट्री भी पकड़ ली है। एक आरोपी को मौके से दबोच भी लिया है।
टीम ने ललित गर्ग पुत्र अशोक कुमार गर्ग निवासी गांव बामणी खेड़ा थाना सदर पलवल हाल किराएदार मकान नंबर 604 ग्राउंड फ्लोर सेक्टर 91 गेट नंबर तीन थाना पल्ला फरीदाबाद मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है और इस पर मुकदमा नंबर 524 दिनांक 4/9/22 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी थाना फरीदाबाद में दर्ज करवाया इंस्पेक्टर संदीप कुमार के मुताबिक़ चार कट्टा प्लास्टिक जिसमें खोल कर चेक किया जिसमें कुल 5 कट्ठा प्लास्टिक में 19200 पीस नकली मैगी मसाला और 1/2 कट्टा मसाला नकली तैयार वा पैकिंग मशीन वह मैगी मसाला के खाली रैपर बरामद हुए हैं
इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के मां-बाप जिंदा है मां का नाम ओमवती है आरोपी ने नकली मसाला बनाने की मशीन लगा रखी है और नकली मैगी मसाला तैयार करता है आरोपी ने नकली मैगी मसाला माल तैयार कर रखा था और मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी को पकड़ा इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके आज अदालत पेश किया जाएगा आरोपी के खिलाफ अन्य कोई मुकदमा पहले दर्ज नहीं है।
इन दोनों बड़े कारनामे करने में क्राइम ब्रांच बदरपुर बार्डर के इंस्पेक्टर संदीप कुमार के साथ Psi पवन कुमार, Asi अनूप सिंह ,हेड कांस्टेबल राजीव सिंह , सिपाही रविंदर, सिपाही रहीश खान का अहम् योगदान रहा।
Post A Comment:
0 comments: