फरीदाबाद - क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर इंस्पेक्टर संदीप की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर इंस्पेक्टर संदीप और उनकी टीम ने नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मार 2418 लीटर नकली देसी घी ,79 पीपा रिफाइंड 1185 लीटर, एक पीपी 4 लीटर देसी घी फ्लेवर ,और खाली पैकिंग कार्टून सभी कंपनियों देसी घी के मिल्कफूड पतंजलि ,अमूल मदर डेयरी, पारस, मधुसूदन ,कृष्णा घी सूर्या वनस्पति घी,के खाली पैकिंग कार्टून, रेपर आदि बरामद किया है और एक को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अतुल पुत्र चंदगीराम मकान नंबर 398 आईपी कॉलोनी थाना सेक्टर 31 फरीदाबाद का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के पिता जिंदा है मां की मृत्यु हो चुकी है मां का नाम राजकुमारी था आरोपी के एक बहन और दो भाई हैं आरोपी ने यह नकली देसी घी की अवैध फैक्ट्री लगा रखी थी जो मुखबिर खास ही सूचना पर पकड़ा गया और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके गिरफ्तार किया गया आज अदालत पेश किया जा रहा है आरोपी के खिलाफ एक अन्य मुकदमा नकली देसी घी बनाने का पहले से ही थाना सूरजकुंड में दर्ज है मुकदमा नंबर 348 दिनांक 28/5/21 धारा 272, 273, 420 ,467 ,468 ,471 आईपीसी थाना सूरजकुंड फरीदाबाद में दर्ज है।
Post A Comment:
0 comments: