पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास तथा जावेद का नाम शामिल है। आरोपी विकास मुजेसर का रहने वाला है वहीं आरोपी जावेद अलीगढ़ के जमालपुर गांव का निवासी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी विकास को स्मैक सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 15 मिलीग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी को पुलिस थाना मुजेसर लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी विकास ने बताया कि यह स्मैक वह आरोपी जावेद से लेकर आया था।
आरोपी विकास की जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जिसमें पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह समय बरेली से किसी व्यक्ति से लेकर आया था जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: