Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मोस्ट वांटिड इनामी बदमाश अन्नु गुज्जर को हरियाणा STF ने पकड़ा

Annu-Gurjar-Arrested
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 अम्बाला, दिनांक 01.09.2022- एस.टी.एफ.इकाई अम्बाला ने  अम्बाला , यमुनानगर व पंचकुला से फरार चल रहे मोस्ट वांटिड  10000/- रुपये के ईनामी राजविन्द्र सिह उर्फ अन्नु गुज्जर को किया काबू   

 सुमित कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ.गुरुग्राम, अमन कुमार (ह.पु.से.)  उप पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ अम्बाला के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक दिपेन्द्र प्रताप सिंह इंचार्ज एस.टी.एफ. यूनिट अम्बाला की टीम ने जिला अम्बाला , यमुनानगर व पंचकुला के अतिवांछित अपराधी राजविन्द्र सिह उर्फ अन्नु गुज्जर पुत्र तेजपाल वासी गाव महुआखेडी थाना नरायणगढ जिला अम्बाला को किया काबू । जिस पर जिला पुलिस अम्बाला व जिला पुलिस पंचकुला द्वारा 5000/- 5000-/ रुपये का ईनाम कुल 10000-/ रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था जो मुक्दमा न0 398 दिनाक 26.11.2021 धारा 307/201/120 बी भा.द.स.25-54-59 A/ACT  थाना बिलासपुर  जिला यमुनानगर मे फरार चल रहा था । जो उपरोक्त आरोपी मोहित मैन्टल का साथी है जो मोहित मैन्टल पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था जो मोहित मैन्टल जिला पुलिस अम्बाला द्वारा पकडा जा चुका है जो लारेन्स गैंग के साथ जुडा हुआ है और इस समय मोहित मैन्टल गैग का संचालन आरोपी अन्नु गुज्जर कर रहा था । जो अपने गुर्गो से अवैध खनन का कार्य करवा रहा था व खनन करने वाले कारोबारियो पर अपनी गैंग का दवाब बनाकर उनसे फिरोती की मांग करता था और अपनी गैंग के गुर्गो द्वारा अवैध हथियारो की सप्लाई भी करवाता था तथा अपनी गैंग के गुर्गो द्वारा जगह-जगह पर लोगो पर फायरिंग भी करवाता था और अन्नु गुज्जर आज कल अम्बाला , नरायणगढ , रायेपुररानी , पंचकुला व यमुनानगर के एरिया मे विभिन्न वारदातो को अन्जाम दे रहा था । जो आरोपी अन्नु गुज्जर को एस टी एफ युनिट अम्बाला द्वारा आज दिनाक 01.09.2022 को काबु करके आगामी कार्यवाही हेतु यमुनानगर पुलिस के हवाले किया गया है । जिस पर निम्नलिखित मुक्दमे दर्ज रजिस्टर है 

1. मुक्दमा न0 287 दिनाक 04.10.2013 धारा  148/149/302/34 भा.द.स. थाना नरायणगढ जिला अम्बाला ।

2. मुक्दमा न0 172 दिनाक 13.05.2018 धारा 148/149/302/303/341/389/506 भा.द.स. थाना नरायणगढ जिला अम्बाला ।

3. मुक्दमा न0 216 दिनाक 02.07.2019 धारा 148/149/302/34भा.द.स. थाना नरायणगढ जिला अम्बाला ।

4. मुक्दमा न0 333 दिनाक 24.08.2021 धारा  387/506  भा.द.स. थाना चण्डीमिन्दर जिला पंचकुला ।

5. मुक्दमा न0 70 दिनाक 24.08.2021 धारा  387/506  भा.द.स. थाना चण्डीमिन्दर जिला पंचकुला ।

6. मुक्दमा न0 30 दिनाक 06.02.2022 धारा 285/323/506/34/307/216/120 बी भा.द.स. 25-54-59 A/ACT  थाना रायेपुररानी  जिला पंचकुला ।

7. मुक्दमा न0 112 दिनाक 12.07.2021 धारा 307/201/34/120 बी भा.द.स. 25-54-59A/ACT थाना रायेपुररानी  जिला पंचकुला  ।

8. मुक्दमा न0 398 दिनाक 26.11.2021 धारा 307/201/120 बी भा.द.स. 25-54-59 A/ACT  थाना बिलासपुर  जिला यमुनानगर ।

9. मुक्दमा न0 84 दिनाक 03.03.2022 धारा 379 भा.द.स.  थाना मुलाना  जिला अम्बाला ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: