हरियाणा: फरीदाबाद- डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराध में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम ने अपनी नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की वारदात को अनजम देने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम रुपेश है। महिला थाना पुलिस टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की कोशिश के मुकदमे में गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्राइवर का काम करता है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: