Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

''रक्षाबंधन पंखा मेला'' को ऐतिहासिक बनाने वालों को मिला इनाम और सम्मान

Those-who-made-Rakshabandhan-Fan-Fair-historic-got-reward-and-respect
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Those-who-made-Rakshabandhan-Fan-Fair-historic-got-reward-and-respect

फरीदाबाद, 14 अगस्त। मां पथवारी मंदिर रक्षाबंधन पंखा मेला की अपार सफलता में सहयोग करने वाले लोगों एवं कमेटी के पदाधिकारियों के सम्मान में अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में इनाम वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन रक्षाबंधन पंखा मेला कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नूंह से विद्यायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष चौ. आफताब अहमद ने शिरकत की। इस मौके पर समारोह अध्यक्ष पूर्व विधायक तिगांव ललित नागर ने समारोह चेयरमैन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, मेला चेयरमैन शिव शंकर भारद्वाज, मेला प्रधान सुरेंद्र यादव, प्रधान मंत्री रोहित सिंगला, अनिल शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष नितिन सिंगला, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अभिलाष नागर, खुशबु खान प्रदेश उपाध्यक्ष सेवादल, रचना भसीन प्रदेश महासिचव, वरिष्ठ उप प्रधान ओपी भाटी, सुरेंद्र अग्रवाल, विजय कुमार, हरविंदर गुप्ता, संजय शर्मा, टीकाराम नागर, संतलाल रावत, संदीप वर्मा, महासचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष कपूर चंद्र अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथ आफताब अहमद ने शानदार पंखा मेला कार्यक्रम के आयोजन के लिए कमेटी को बधाई दी और कहा कि मां पथवारी मंदिर का प्रसिद्ध रक्षाबंधन पंखा मेला फरीदाबाद की बरसों पुरानी परंपरा एवं संस्कृति का हिस्सा है। ओल्ड फरीदाबाद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन मेला धूमधाम से मनाया गया। 

इसके लिए समारोह अध्यक्ष ललित नागर एवं समारोह चेयरमैन लखन सिंगला बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर उन्होंने मेले के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले समाजसेवियों, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, सुंदर झांकी, बैंड, सेवादारों एवं मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने स्वयं अपने हाथोंं से ब्रह्मप्रकाश गोयल, घनश्याम गोयल, जगदीश ठाकुर, चौधरी मनसा, मा. जगदीश अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद गोयल, प्रीतम गुर्जर, चंद्रपाल, रवि डुडेजा, ओमप्रकाश वर्मा, हाजी इरफान, सुभाष गोयल, तिलक बाबा टैंट, सुरेन्द्र अग्रवाल, जय मां साउंड राकेश माहौर, शर्मा साउंड, रघुवीर घोड़ी वाला, मास्टर नईम को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया। 

इस मौके पर प्राचीन पथवारी मंदिर रक्षाबंधन मेला समारोह के चेयरमैन लखन सिंगला एवं समारोह अध्यक्ष ललित नागर ने कहा कि ओल्ड फरीदाबाद का सुप्रसिद्ध रक्षाबंधन पंखा मेला कार्यक्रम बेहद सफल रहा। कार्यक्रम में जिस प्रकार से घुड़सवार, बैंड बाजे एवं झांकियों ने प्रदर्शन किया, वह लोगों को लुभाने वाला था। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का भी धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में रक्षाबंधन पंखा मेला कमेटी द्वारा मेले में बेहतरीन परफोरमेंस करने वाले स्व. बीर सिंह सैनी की टीम द्वारा निकाली गई खाटू श्याम जी के तीन रूपों सुंदर झांकी के लिए सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में चुना गया। उनको 2100 रुपए का नगद ईनाम एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। वहीं, मास्टर नईम के भारत बैंड को बेस्ट अवार्ड के लिए चुना गया और उनको 2100 रुपए का नगद इनाम व स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया। मेले में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले वालंटियर्स में नं. 1 वालंटियर ललित शर्मा, अंशुल भारद्वाज एवं लवली पाराशर को इनाम एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को देश की आन-बान-शान तिरंगा भेंट किया गया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

Post A Comment:

0 comments: