हरियाणा: फरीदाबाद, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला उपायुक्त यशपाल ने गाँव कावा में ही क्रिकेट ग्राउंड पर ध्वजारोहण किया। वहीं क्रिकेट ग्राउंड पर दिन और रात्रि के क्रिकेट मैचों का शुभ आरंभ किया। डीसी यशपाल की टीम को 10 रन से विजय प्राप्त हुई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डीसी/ DCXI और एचआरसीजी/ HRCGXI के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।
मैच के दौरान गाँव कावरा के समस्त सम्मानित निवासी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। लोगों में स्वतंत्रता दिवस समारोह और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत क्रिकेट मैच प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। विपक्षी टीम एचआरसीजी 11 ने 14.4 ओवर में सिर्फ 70 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। जबकि उपायुक्त यशपाल की डीसी इलेवेंथ टीम को 10 रन से विजय प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के आयोजक व क्रिकेट ग्राउंड के संचालक कृष्ण दिक्षित ने समस्त सम्मानित ग्राम वासियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक धन्यवाद किया।
Post A Comment:
0 comments: