चण्डीगढ़, 10 अगस्त- हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने कहा कि ‘म्हारा गांव, जगमग गांव’ योजना के तहत नूह जिले के 117 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है तथा 34 फीडरों पर 263 गांवों में योजना के अनुसार कार्य पूरा हो चुका है।
बिजली मंत्री आज विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान द्वारा ‘म्हारा गांव, जगमग गांव’ योजना के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
नूंह जिले में योजना के तहत पूरा कार्य चालू वित्त वर्ष 2022-2023 के दौरान पूरा होने की संभावना है
उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि नूह जिले में योजना के तहत 14 फीडरों के तहत आने वाले 101 गांवों में कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा, 5 फीडरों पर आने वाले 51 गांवों का कार्य 24 मई, 2022 को आवंटित किया जा चुका है जबकि शेष 5 फीडरों के तहत आने वाले 26 गांव के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में योजना के तहत कार्य चालू वित्त वर्ष के दौरान पूरा होने की संभावना है।
बिजली मंत्री ने सदन को इस बात की भी जानकारी दी कि फिरोजपुर झिरका निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पडऩे वाले कुल 161 गांवों में से ‘म्हारा गांव, जगमग गांव’ योजना के तहत 7 फीडरों के तहत आने वाले 53 गांवों का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 4 फीडरों के तहत आने वाले 36 गांवों में कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा, 46 गांवों का कार्य 24 मई, 2022 को आवंटित किया जा चुका है तथा 26 गांवों के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के तहत 10 जिलों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति
चौ. रणजीत सिंह ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में ‘म्हारा गांव, जगमग गांव योजना’ के तहत 10 जिलों नामत: गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सिरसा, फतेहाबाद, पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर के सभी 5628 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।
केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बिजली सुधारों के लिए हरियाणा की तारीफ की
बिजली मंत्री ने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य में बिजली सुधारों के लिए कहा ‘मैं हरियाणा सरकार को इसके लिए बधाई देती हूँ और भारत सरकार की ओर से इसके अध्ययन के लिए एक टीम हरियाणा भेजी जाएगी।’
Post A Comment:
0 comments: