Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

142 सिम कार्ड के साथ दबोचा गया साइबर ठग बिलाल

Cyber-thug-Bilal-caught-with-142-SIM-cards
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Cyber-thug-Bilal-caught-with-142-SIM-cards

हरियाणा: पलवल, CIA  होडल प्रभारी निरीक्षक जंगशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान द्वारा अपराधों पर अंकुश के निर्देशों की पालना के तहत स्टॉफ मे तैनात उप निरीक्षक हनीश खान अपनी टीम के साथ बराये गस्त पडताल क्राईम करमन बोर्डर पर मोजुद थे जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई  कि मेवात . राजस्थान व उत्तरप्रदेश अन्य राज्यो मे साईबर अपराध हो रहे है उनमे प्रयोग हो रही मोबाईल सिम बिलाल पुत्र अब्बास निवासी बादली थाना पुन्हाना जिला नूहं वा इसके साथी उत्तर प्रदेश से कोरियर के माध्यम से अमन ढाबा NH 19 नियर उजीना ड्रेन होडल के फर्जी पते पर मंगवा कर पुरे मेवात ईलाका मे सप्लाई करते है।

आज बिलाल पुत्र अब्बास व अन्य साथी फर्जी सिम का कोरियर लेने अमन ढाबा होडल पर आने वाले है। सूचना पर पुलिस पार्टी अमन ढाबा NH-19 नियर उजीना ड्रेन पहुंची जहां एक नोजवान लडका BLUEDART कोरियर का एक लिफाफा  हाथ मे लिये खडा मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज-2 कदमो से खिसकने लगा जिसे काबु करके नाम पता पुछा तो आरोपी ने अपना नाम बिलाल पुत्र अब्बास निवासी बादली थाना पुन्हाना जिला नुँह मेवात  बतलाया। जिसके हाथ मे लिये हुये कोरियर को चैक किया जिस पर  BLUEDART लिखा हुआ मिला जिसको खोलकर चैक किया तो दो VI HERO UNLIMITED टैपनुमा रैपर को चैक किया तो बडे रैपर टैपनुमा के अन्दर जिओ टेलीफोन सर्विस प्रोवाईडर 117 सिम कार्ड चिपके हुये मिले।  

वा दूसरे छोटे VI HERO UNLIMITED टैपनुमा रैपर को खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर 25 सिम कार्ड टैप पर चिपके हुये मिले जो कुल 142 सिमकार्ड जिओ वा वोडाफोन बरामद हुए जिनके बारे में आरोपी कोई सन्तोषजनक जबाब नही दे सका। जिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो इन सिम कार्डों को साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल करते हैं। बरामदा 142 सिमकार्ड वा कोरियर लिफाफा को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धारा 419.420.120B आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी को पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

Haryana-news

india

India News

news

nuh news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: