Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

MCF घोटाला 200 करोड़ से ज्यादा का है- विजय प्रताप सिंह

Vijay-Pratap-Singh-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद, । कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे हरियाणा में आजादी की वर्षगांठ पर आजादी की गौरव पदयात्रा का आरंभ किया गया। बड़खल विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को दो नम्बर लखानी धर्मशाला से एक विशाल गौरव यात्रा निकाली गई। यात्रा लखानी धर्मशाली से शुरू होकर एन एच दो ,तीन, चार ,पांच ,एसजीएम नगर से होती हुई पटेल चौक पर समाप्त हुई ।  गौरव यात्रा में हजारों की तदाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के लोग शामिल हुए। गौरव यात्रा को सम्बोधित करते हुए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान को कुर्बान किया था। उनकी इस वलिदान के कारण ही आज हमारा भारत देश आजाद हुआ है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल , शहीद भगत सिंह , चन्द्रशेखर आजाद , डा भीम राव अम्बेडकर, मौलाना आजाद व अन्य आजादी के मतवालों के द्वारा इस देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया गया था। देश के आजाद होने के बाद प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश में लगातार तरक्की की।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही हरित क्रांति श्वेत क्रांति व देश के विकास के लिए अनेकों योजनाओं को लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि इस देश में जो आज हम लोगों के हाथ में मोबाइल में कंप्यूटर हैं वह भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की ही देन है, वहीं महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने में भी कांग्रेस पार्टी का अहम योगदान रहा है। इनके द्वारा आजादी में किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं दिया गया था । उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारों को रोजगार ना देने, 3 लाख बुजुर्गों की पेंशन काटने आदि को ले करके कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे हरियाणा में आजादी की वर्षगांठ पर आजादी की गौरव पदयात्रा का आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में हुए 200 करोड़ के घोटाले पर जमकर सरकार को कोसा। उन्होंने कहा कि यह घोटाला मात्र 200 करोड़ का नहीं बल्कि इससे बहुत ज्यादा हो सकता है। इन्होंने नगर निगम को खोखला कर दिया है।

  इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के नेता उमेश पंडित , युवा कांग्रेस के प्रवक्ता तरूण तेवतिया, ज्ञानचंद आहूजा,  निर्वतमान पार्षद राकेश भड़ाना, जितेन्द्र भड़ाना, ,अनीश पाल , संजय सोलंकी, डा सौरभ शर्मा, अनिल नेता , वरिष्ठ युवा कांग्रेसी नेता राहुल सरदाना,  विजयपाल सरपंच, महिपाल भाटी, अजीत सरपंच, सुशील सरपंच, पदम सिंह , राकेश कोहली, धनश्याम, मनीश चडढा, अजय नौनीहाल, शिक्षाविद भारतभूषण आर्य, महेश अग्रवाल, विनोद कौशिक, सुरेन्द्र दुग्गल, विरेन्द्र चंदीला, ओ पी गौड, इशांत कथूरिया , विनोद शर्मा दयालनगर, राजेश बैंसला एडवोकेट, विरेन्द्र बैंसला एडवोकेट, सोनू सलूजा,मनोज जयसवाल, सुरेन्द्र सिंह सरदार,राजेश वर्मा, सौहेल सैफी, डा आर एन सिंह, राजू अरोड़ा , पप्पन पाली, पप्पू सरपंच, राकेश चपराना, परवीन चौधरी, अनुज एडवोकेट ,प्रिंस त्यागी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: