Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

इनामी बदमाश अडवाणी और फिरे भाटी को हरियाणा STF ने पकड़ा

TWO-Criminal-arresred
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

पलवल, 28 अगस्त 2022,  पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. पलवल,  महेश कुमार HPS उप पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ पलवल के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक चन्द्रभान इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट पलवल की टीम ने एस टी एफ युनिट गुरुग्राम की मदद से दिनांक 28.08.2022 को गांव खेडा खलील पुर निवासी आसिफ उर्फ सद्दु पुत्र जाकिर निवासी गाँव खेडा खलील पुर जिला नुँह की हत्या मे पिछले एक साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी अपराधी विरेन्द्र उर्फ अडवाणी पुत्र रणबीर निवासी गाँव खेडा खलील पुर थाना रोजका मेव जिला नुँह तथा 10 हजार रुपये के प्रस्तावित ईनामी आरोपी फिरे भाटी पुत्र जय सिँह निवासी साकीपुर जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश हाल हरिओम कुंज सोहना को काबु किया .

जिन्होने अपने साथियो के साथ मिलकर आपसी रंजिश के चलते अपने ही गाँव के आसिफ उर्फ सद्दु पुत्र जाकिर का अपहरण करके पीट पीटकर हत्या कर दी थी । अभियोग न0 72 दिनाँक 17.05.2021 धाराधीन 148,149,341,323,364,302,216,120B IPC थाना रोजका मेव जिला नुँह मे हत्या के मुख्य आरोपी विरेन्द्र उर्फ अडवाणी जिसपर 25 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ है व फिरे भाटी पुत्र जय सिँह निवासी साकीपुर जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश हाल हरिओम कुंज सोहना पर 10 हजार का ईनाम प्रस्तावित किया हुआ है । आरोपी विरेन्द्र उर्फ अडवाणी व फिरे भाटी पुत्र जय सिँह पर पहले भी लडाई झगडे व मारपीट के कई मामले दर्ज है । आरोपी विरेन्द्र उर्फ अडवाणी व फिरे भाटी पुत्र जय सिँह को काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु थाना रोजका मेव व cia नुँह की टीम के हवाले किया गया  

आऱोपी विरेन्द्र उर्फ अडवाणी पर दर्ज अभियोगों का विवरण- 

1. मु. नं. 147/16 धारा 148,149,323,325,341,506  IPC  थाना रोजका मेव जिला मेवात ।

2. मु. नं. 117/17 धारा 148,149,323,506  IPC  थाना सिटि सोहना जिला गुडगाँव । 

3. मु. नं. 72/2021 धारा 148,149,341,323,364,302,216,120B IPC  थाना रोजका मेव जिला मेवात

आरोपी फिरे भाटी पर दर्ज अभियोगो का विवरण –

1. मु. नं. 338/18 धारा  61-1-14 आबकारी अधिनियम  थाना सिटि सोहना जिला गुडगाँव ।

2. मु. नं. 172/20 धारा  61-1-14 आबकारी अधिनियम  थाना सिटि सोहना जिला गुडगाँव ।

3. मु. नं. 287/20 धारा  323,34,506 IPC  थाना सिटि सोहना जिला गुडगाँव ।

4 मु. नं. 72/2021 धारा 148,149,341,323,364,302,216,120B IPC  थाना रोजका मेव जिला मेवात

5 मु.न. 479/10 धारा 394 IPC थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश ।

आरोपियो को काबु करने मे टीम के सदस्य –

1 उपनिरिक्षक सुनिल कमार ।

2 सहायक उपनिरिक्षक राज सिँह ।

3 सहायक उपनिरिक्षक अशोक कुमार ।

4 सहायक उपनिरिक्षक नरेश कुमार ।

5 सहायक उपनिरिक्षक जोगेन्द्र सिँह । 

6 सिपाही नीरज कुमार ।

7 सिपाही प्रमोद कुमार ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: