Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आईसक्रीम बेचने की आढ मे अफीम बेंचने वालों को हरियाणा STF ने दबोचा 

STF-Haryana-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

गुरुग्राम ,   2022.- पुलिस अधीक्षक जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम, वरुण कुमार HPS उप पुलिस अधिक्षक गुरूग्राम के दिशा-निर्देशानुसार मे उप निरीक्षक राम निवास इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट गुरूग्राम की टीम ने स्पेशल टास्क फोर्स (S.T.F.) हरियाणा द्वारा उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्कारों के खिलाफ पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ यूनिट गुरुग्राम की टीम व नारकोटिक्स यूनिट हिसार जिला हिसार की टीम द्वारा ज्वाईंट ऑपरेशन करते हुऐ  दिनांक 19-08-2022 को दिनेश जाट पुत्र माधु जाट निवासी ग्राम नाहरगढ़ थाना बदेसर जिला चितौड़गढ़ राजस्थान व राजू भील पुत्र सूखा भील निवासी ग्राम शाहपुरा थाना फुल्लया जिला भीलवाड़ा राजस्थान को 870 ग्राम अफीम सहित काबू किया जो उपरोक्त आरोपीयान आईसक्रीम बेचने की आढ मे नशा तस्करी का काम करते थे जिसके खिलाफ मुकदमा नम्बर 772 दिनाँक 19.08.2022 धारा 18/61/85 NDPS एक्ट PS HTM हिसार जिला हिसार दर्ज किया गया । जो आरोपीयान को आगामी कार्यवाही के लिए नारकोटिक्स यूनिट हिसार जिला हिसार के हवाले किया गया।


टीम मैम्बर-

1.SI Vivek Kumar

2.P/SI Vikas 

3.ASI Sanjay kumar

4. HC Surya kant

5. HC Dharmander 

6.HC Dinesh kumar

7.C-1 NARENDER KUMAR ( CYBER)

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: