रोहतक .- पुलिस अधीक्षक . सुमित कुमार (भा.पु.से.) एस.टी.एफ. रोहतक ललित दलाल ह.पु.से. उप पुलिस अधीक्षक एस. टी.एफ. रोहतक के दिशा निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए Insp. हरेश कुमार, प्रभारी, एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने बहुचर्चित “किनू बाग हत्याकाण्ड”, गांव चौटाला, जिसमें किनु फार्म के मालिक धनाराम सहारण, वासी चौटाला व सतवीर पुनियां, वासी चौटाला के हत्याकाण्ड में शामिल छोटु भाट की गैंग के सदस्य 5 वर्ष से फरार ₹ 5000/- के ईनामी बदमाश विनोद उर्फ बेदू पुत्र ओम प्रकाश, वासी मिठी सुरेरा, जिला सिरसा को अभियोग संख्या 15/17 धारा 148, 149, 302, 307, 120-B, 201 आईपीसी व 25/54/59 आर्म एक्ट थाना सदर डबवाली, जिला सिरसा में काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी सदर डबवाली जिला सिरसा के हवाले किया गया।
दर्ज अभियोग -
1. FIR 15/2017 U/s 302 ipc sadar dabwali
2. FIR 266/30-07-20 U/s 323,325,452,406,147,148 ipc ps sadar dabwali
Post A Comment:
0 comments: