नई दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर फिर जोरदार हमला बोला है। पिछले कुछ महीनों से गुजरात के मुद्रा बंदरगाह जिसका संचालन अडानी ग्रुप करता है वहाँ से लगातार भारी मात्रा में ड्रग्स पकडे जा रहे हैं। अब राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद ड्रग्स
Sep 21 3000 Kg ₹21000 करोड़
May 22 56 Kg ₹500 करोड़
July 22 75 Kg ₹375 करोड़
डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो लगातार ड्रग्स-शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है?
राहुल गांधी ने भाजपा से सवाल पूंछते हुए लिखा है कि
1. एक ही पोर्ट पर 3 बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, उसी पोर्ट पर लगातार ड्रग्स कैसे उतर रही है?
2. क्या गुजरात में कानून व्यवस्था ख़त्म है? माफिया को कानून का कोई डर नहीं? या ये माफिया की सरकार है?
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद ड्रग्सSep 21 3000 Kg ₹21000 करोड़May 22 56 Kg ₹500 करोड़July 22 75 Kg ₹375 करोड़डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो लगातार ड्रग्स-शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है?— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2022
मेरे सवाल:1. एक ही पोर्ट पर 3 बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, उसी पोर्ट पर लगातार ड्रग्स कैसे उतर रही है?2. क्या गुजरात में कानून व्यवस्था ख़त्म है? माफिया को कानून का कोई डर नहीं? या ये माफिया की सरकार है?#BJPDrugGate— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2022
Post A Comment:
0 comments: