Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खिलाड़ी अब 31 अगस्त तक कर सकते हैं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन

Players-can-now-apply-for-scholarship-till-August-31
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Players-can-now-apply-for-scholarship-till-August-31

चण्डीगढ़, 4 अगस्त - हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए खिलाडिय़ों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त, 2022 कर दिया है।

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की उपलब्धियों के आधार पर पात्र खिलाडिय़ों को यह छात्रवृत्ति दी जानी है। पहले इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई, 2022 थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त, 2022 कर दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा 2.50 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति के खिलाडियों और 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले खिलाडिय़ों से वर्ष 2021-2022 (1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022) के दौरान राज्य या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।  

प्रवक्ता ने बताया कि खिलाड़ी को आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र की प्रतियां और नशीले पदार्थों एवं समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त न होने के संबंध में शपथ पत्र साथ लगाना होगा। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र का नमूना, पात्रता व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाईट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Gurugram News

haryana

Haryana News

Haryana-news

india

India News

news

Post A Comment:

0 comments: