Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

करोड़ों रुपए की कीमत के 105 मोबाइल चोरी करने वाला मुजाहिद अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Mujahid-who-stole-105-mobiles-worth-crores-of-rupees-arrested-with-illegal-weapons
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Mujahid-who-stole-105-mobiles-worth-crores-of-rupees-arrested-with-illegal-weapons

हरियाणा: पलवल, AVT हथीन प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान ने AVT हथीन में आज प्रेस वार्ता के माध्यम से मिली कामयाबी बारे खुलासा करते हुए बताया कि एसपी पलवल राजेश दुग्गल आईपीएस की अगुवाई में जिला पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में सक्षम बनी हुई है तथा लगातार अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है।

 कप्तान महोदय द्वारा अपराध पर अंकुश के निर्देशों की पालना में गत दिनांक 18 अगस्त 2022 को AVT हथीन मे तैनात सहायक उप निरीक्षक उपदेश अपनी टीम के साथ रेस्ट हाउस हथीन पर मौजूद थे जहां उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसके पास अवैध हथियार है सवारी के इंतजार में खड़ा है सूचना पर दबिश देकर आरोपी को हथियार देसी कट्टा 315 बोर सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी की पहचान मुजी ७ मुजाहिद पुत्र अयूब वाशी हुचपुरी कला थाना  हथीन  के रूप में हुई।

आगे प्रभारी AVT ने बताया कि बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा न०334 दिनांक 17/08/ 22  जुर्म 25-54-59 ACT थाना हथीन मे पंजीबद्ध किया गया। गहन पूछताछ के दौरान आरोपी ने करीब एक साल पहले अलीगढ के पास से कन्टैर से एक करोड रुपए की कीमत के 105 मोबाईल लूट वारदात को अंजाम देना बतलाया साथ ही आरोपी ने थाना शिकोहाबाद (उत्तर प्रदेश) क्षेत्र में लाखों रुपए की मोबाइल चोरी मामले की वारदात को अंजाम देना कबूल किया जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ  मु० न० 323  दिनाक 19-05-22 जुर्म 379 IPC थाना शिकोहाबाद मे दर्ज होना पाया गया। 

आरोपी उपरोक्त के अलावा चोरी शुदा लैपटॉप एवं एक मोबाइल बरामद मामले में  मु० न० 356  दिनाक 16-11-20 जुर्म 411 IPC थाना  हथिन मे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना यूपी क्षेत्र के संबंधित थाना में अलग से दे दी गई है। आरोपी को आज नियम अनुसार पेश अदालत किया जा रहा है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

chandigarh news

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

Haryana-news

india

India News

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: