Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

डबुआ मंडी के पास खाली पड़ी जमीन पर बनेगा ऑक्सीवन- विधायक नीरज शर्मा

MLA-Neeraj-Sharma-NIT
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद- एनआईटी 86 के विधायक नीरज शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सघन बस्ती वाले डबुआ इलाके को हरा भरा करने के संबंध में आग्रह किया था । इस संबंध में एक पत्र वनमंत्री कंवरपाल गुज्जर को भी भेजा गया था। दरअसल डबुआ मंडी के समीप पुनर्वास विभाग की जमीन खाली पड़ी थी जिसे कूढ़े करकट से भरा जा रहा था। इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर वन सचिव ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। डीएफओ राजकुमार ने विधायक नीरज शर्मा के साथ मौके का मुआयना भी किया है।विधायक ने जमीनी स्तर की बदतर हालात से वनमंत्री को रूबरू कराते हुए बताया था कि डबुआ सब्जी मंडी के साथ पुनर्वास की कई एकड़ जमीन अब कूड़ा घर बन चुका है, जहाँ फैली बदबू से वहाँ के रहने वाले और आसपास के लोगों को भिन्न तरह की बीमारियां हो रही है और कैंसर के मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 

नीरज शर्मा ने बताया था कि डबुआ में फैली गंदगी की वजह से वायु  प्रदूषण का लेवल भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उनके द्वारा विधानसभा में प्रश्न संख्या 744 भी लगाया गया था। जिसपर 16 मार्च को हुई चर्चा के दौरान सरकार द्वारा पेड़ लगाने का आश्वासन भी  दिया गया था।

आज इसी को लेकर चंडीगढ़ में राजस्व आयुक्त श्री पीके दास जी एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निर्देशक डीके बहरा जी, नगर निगम आयुक्त एवं उपायुक्त फरीदाबाद श्री यशपाल यादव जी, राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं वन विभाग के पीसीसीएफ तंवर जी के साथ नए सचिवालय सेक्टर 17 चंडीगढ़ में संयुक्त मीटिंग हुई, जिसमें ऑक्सीवन स्थापित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, जिस पर श्री पीके दास जी राजस्व आयुक्त हरियाणा द्वारा यह कहा गया है कि कुछ तकनीकी कमियां है इनको जल्द दूर करके जल्द ही ऑक्सीवन स्थापित किया जाएगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: